

गमक में मालवी मिठास घोलेगी भोली बेन
म.प्र. संस्कृति विभाग एवं मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी का संयुक्त आयोजन
मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद एवं मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही साहित्यिक संगीत एक प्रस्तुतियों की उल्लेखनीय गमक श्रृंखला में दिनांक 17 सितंबर को आयोजित मालवी काव्य पाठ में इंदौर से सुप्रसिद्ध मालवी रंगकर्मी नरहरि पटेल के अतिरिक्त हेमलता शर्मा भोली बेन भी मालवी काव्य पाठ कर मालवी की मिठास को पूरे प्रदेश में फैलायेंगी ।
इसी क्रम में उज्जैन से शिवकुमार चौरसिया, हेमन्त श्रीमाल और शाजापुर से अशोक नागर शिरकत करेंगे । विदित हो कि मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य अकादमी के निदेशक पद पर जब से डॉ. विकास दवे काबिज हुए हैं, अकादमी द्वारा निरन्तर साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लोकभाषा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
आज के इस कार्यक्रम का प्रसारण हिन्दी साहित्य अकादमी के यूट्यूब चैनल के साथ ही ट्राईबल म्यूजियम कला अकादमी आदि वर्चुअल प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
