

हिंदी भवन में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन संपन्न
भोपाल।
मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ,हिंदी भवन भोपाल में हिंदी दिवस का आयोजन नरेश मेहता स्मृति सभागृह में पूर्व सांसद एवं समिति के उपाध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर समिति के मंत्री संचालक श्री कैलाश चंद्र पंत, माधवराव सप्रे संग्रहालय के संस्थापक निदेशक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर एवं हिंदी भवन के न्यासी श्री सुशील केडिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।प्रारंभ में हिंदी भवन के निदेशक डॉ जवाहर कर्नावट ने राजभाषा एवं जन भाषा के रूप में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ अर्चना निगम ने हिंदी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई । अतिथियों ने हिंदी को एक अत्यंत सशक्त भाषा बताते हुए सभी से अनुरोध किया कि वे अपनी भाषा के प्रयोग में गर्व और सम्मान का भाव हमेशा रखें। अंत में आभार प्रदर्शन हिंदी भवन की प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती कांता राय ने किया ।कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य साहित्यकार भी उपस्थित रहे।
कांता राय
प्रशासकीय अधिकारी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
