

फील इंक ग्रुप ने किया ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन
होशंगाबाद।
होशंगाबाद में “फील इंक ग्रुप” द्वारा ओपन माइक कार्यक्रम, इंग्लिश जोन कोचिंग संस्थान, मोरछली चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फील इंक के सदस्यों प्राची चौहान, हिमांशु शर्मा , पुरुषोत्तम गौर, प्रज्जवल श्रोती और देवांश बैरागी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में नर्मदांचल के वरिष्ठ कवि श्री रामकिशोर नाविक ,आलोक शुक्ल अनूप, सुनील भिलाला, हर्षित वर्मा, तरुण सागर, सेजल राजपूत, अशोक चौरे, बेबो गज्जाम, आशीष राय, ओम प्रकाश अजब, प्राची चौहान, राजेश पाली सर्वप्रिय, प्रज्जवल श्रोती , हिमांशु शर्मा, पुरुषोत्तम गौर, देवांश बैरागी, आदि कवियों ने विविध विधाओं में रचना पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन देवांश बैरागी ने किया। ग्रुप द्वारा सभी सहभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक असीम विश्वास का विशेष सहयोग रहा।
कवि प्रज्जवल श्रोती ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
