शीतला सप्तमी पर मंदिर में लगी दर्शनार्थ लंबी कतार

162

शीतला सप्तमी पर मंदिर में लगी दर्शनार्थ लंबी कतार

खंडवा।
श्री हनुमान वाटिका किशोर नगर स्थित श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर में शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रमुख पं मनोज उपाध्याय जी के सानिध्य में क्षेत्र की माता-बहनों ने माता शीतला का बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन अर्चन किया। यह जानकारी देते हुए किशोर नगर रहवासी संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मान्यता अनुसार मां को बासी खाने का भोग लगाने के लिए एक दिन पहले ही खाना और प्रसाद बना लिया गया था। शीतला मां को गुड़ और चावल से बने पदार्थ का भोग लगाया गया। इस दिन मां शीतला को भोग लगा कर दिन भर व्रत रख परिवार सहित बासी भोजन ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संघ के पं प्रेम नारायण तिवारी, राजेंद्र चौरे, पं प्रेम नारायण तिवारी, राजेंद्र चौरे,संजय सोनी, सुनील सोमानी, निर्मल मंगवानी, आरके चौरे, प्रदीप तिवारी, अशोक तिवारी, शिव नारायण लाड़, श्रीराम कुशवाह, दिनेश बरोले, आशीष अग्रवाल, गौरव चौहान, राम उपाध्याय, देवाशीष साकल्ले, शुभम कुलकर्णी, किरण दुबे आदि सदस्यों के साथ क्षेत्र की माता-बहनों ने श्रद्धा पूर्वक पूजन अर्चन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here