लोकायुक्त एस पी को की गई भुगतान न मिलने की शिकायत

809

लोकायुक्त एस पी को की गई “सहारा इंडिया” से भुगतान न मिलने की शिकायत

इटारसी।
भोपाल से आये लोकायुक्त मनु व्यास के भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत कैंप में जिले भर से की गई विभिन्न शिकायतों में इटारसी में सहारा इंडिया द्वारा 14 माह बीत जाने के पश्चात् भी एफ डी की लाखों की राशि वापस नहीं देने का मामला भी सौंपा गया।
राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मूलचंद गिरोटिया,उनके पुत्र् आलोक गिरोटिया और पुत्रवधु का बरसों से माह माह कर जमा किया गया एफ डी के रूप में पैसा जब परिपक्वता पर वापस मांगा गया तो लगभग 14माह बीत जाने के बाद भी लाखों की राशि की वापसी के लिये एजेंट श्याम सुंदर शर्मा और मैनेजर देवराज पांडे द्वारा कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जा रहा।
बल्कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को वापस मांगने और न मिलने पर शिकायत करने वाले भोले भाले लोगों को *”गैर जिम्मेदार तत्व”* कहकर बड़े बड़े विज्ञापनों द्वारा भ्रमित किया जा रहा है।यहां ध्यान देने योग्य बात है 150 अखबारों में 4 बार विज्ञापन अर्थात लगभग 600 विज्ञापनों पर जो लाखों रूपये खर्च किये गये हैं यदि निवेशितों का पैसा लौटाने के काम में इस एमाउंट का उपयोग किया जाता तो जरूरतमंदो की मदद की जा सकती थी।निवेशितों का जमा लौटाने में कानूनी अड़चन बताई जा रही है वहीं लाखों के विज्ञापनों पर बिना कानूनी अड़चन खर्च किया जा रहा है।
लोकायुक्त एस पी महोदय मनु व्यास को बताया गया कि पहले जून फिर जुलाई,अगस्त्,फिर सितंबर के बाद *अब बड़े बड़े विज्ञापनों से राशि कब तक दी जायेगी यह कहना मुश्किल है का प्रसार कर* सहारा इंडिया अपने निवेशितों में कैसा विश्वास कायम करना चाहती है समझ से परे है।
शिकायत में पुत्र आलोक गिरोटिया को लोकायुक्त विशेष एस पी महोदय ने आश्वस्त् किया और बताया कि सहारा इंडिया के खिलाफ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो(EOW)में भी कई शिकायतें हुई हैं ,स्वतंत्रता संग्राम सैनानी और परिवार की राशि वापसी के इस मामले को भी (EOW)में सौंपा जायेगा और जांच कराई जाएगी साथ ही उन्होंने सलाह दी की जिन भी लोगों की राशि सहारा इंडिया द्वारा नहीं दी जा रही है उन्हें आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो(EOW),भोपाल में शिकायत दर्ज करानी चाहिये ताकि अधिक से अधिक केस क्लब किये जाकर कार्यवाही की जा सके।

आवेदक
आलोक गिरोटिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here