

रासेयो इकाई कन्या अघिना ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका द्वारा कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व में 08/09/2021अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य आर पी कश्यप ने छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगे बढने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि लोगों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लक्ष्य के तहत साक्षरता दिवस मनाया जाता है।हर साक्षरता दिवस के मौके पर विशेष थीम होती है।इस वर्ष का थीम है- “मानव केन्द्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता:डिजिटल विभाजन को कम करना”।ऐसे में इस वर्ष की थीम डिजिटल साक्षरता के बारे में लोगों में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए निर्धारित है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आनलाईन कक्षाओं का संचालन देश भर में बढा है।उन्होने स्वयंसेविकाओं को अपने गृहग्राम में साक्षरता हेतु जागरूकता अभियान चलाने ,अपने आस-पास के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में स्वयंसेविका रीतु देवांगन,सरिता कुशवाहा,डिम्पी कुशवाहा,नीतू राजवाडे,सिम्मी यादव ,ललिता राजवाडे एवं अन्य स्वयंसेविकाएं सक्रिय रहीं।इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
