समझौता योजना रथ को एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी ने दिखाई हरी झंडी

171

लोक अदालत के माध्यम से एसवीआई के एक मुश्त समझौता योजना रथ को एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी ने दिखाई हरी झंडी

इटारसी।
11 सितंबर को लगने बाली लोक अदालत मे भारतीय स्टेटबैंक शाखा इटारसी द्वारा एक मुश्त समझौता योजना के अंतर्गत सभी डिफॉल्टर और एनपीए ऋण धारकों के प्रकरणों मे नियमानुसार समझौता कर निवारण करेगी। जिसके अंतर्गत कृषि ऋण,व्यवसायिक ऋण,पर्सनल और पेंशन ऋण आदि शामिल है।

इस अवसर पर एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी,भारतीय स्टे्ट बैंक शाखा प्रबंधक श्री मनीष कुमार,सहायक शाखा प्रवन्धक श्री जय प्रकाश,फील्ड ऑफीसर श्री राकेश पाराशर,श्री राजकिशोर सहित बैंक के अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here