

हिंदी भवन, भोपाल में हिंदी दिवस पर अनेक कार्यक्रम
आज विद्यार्थियों के लिए काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
भोपाल।
मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, हिंदी भवन भोपाल द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 7 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. हिंदी भवन के नवनिर्मित बाल पुस्तकालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी स्वरचित अथवा किसी वरिष्ठ कवि की कविता का पाठ कर सकेंगे. इस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी के लिए भोपाल के शासकीय एवं निजी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. हिंदी भवन द्वारा सितंबर माह में युवा काव्य पाठ, पुस्तक विमोचन एवं भाषा विमर्श विषयक अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी हिंदी भवन के निदेशक डॉ जवाहर कर्नावट ने दी.
(कान्ता रॉय)
प्रशासनिक अधिकारी
हिन्दी भवन, भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
