

सरस्वती शिक्षा समिति इटारसी द्वारा शिक्षक दिवस पर किया आचार्य परिवार का सम्मान
इटारसी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय आर्य नगर में विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य-दीदी का पुष्प व भेंट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पूजन अर्चन से हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र परसाई, श्री रूप सिंह जी कौरव, श्री केशव राव जी धोटे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी द्वारा की गई । इस अवसर पर मालवीयगंज विद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश कुमार शुक्ला, पुरानी इटारसी विद्यालय के प्राचार्य श्री नर्मदा प्रसाद मालवीय एवं आर्यनगर विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
