

सहायक जिला परियोजना समन्वयक ने किया स्कूलों का निरीक्षण
होशंगाबाद।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद के निर्देशानुसार सहायक परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान होशंगाबाद विनोद तिवारी एवं आईटी सेल समन्वयक नीलेश मीणा द्वारा माखन नगर एवं होशंगाबाद विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय पांजराकला, शासकीय हाई स्कूल आंचलखेडा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमसाडिया, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माखन नगर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी हरचंद का निरीक्षण किया गया कोविड-19 के कारण अभी 50% क्षमता के अनुसार ही कक्षाएं लगाई जा रही है सभी संस्थाओं में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं यह भी निरीक्षण किया गया प्राचार्य संबंधित शिक्षक एवं विद्यार्थियों से सीधी बात की गई बेसलाइन टेस्ट के बारे में भी पूछा गया अगस्त माह के मासिक टेस्ट के बारे में भी पूछा गया सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया है छात्र छात्राओं से सीधे संवाद किया गया बेसलाइन टेस्ट के परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं प्रतिदिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति विमर्श पोर्टल पर दर्ज की जाती है प्रतिदिन विमर्श पोर्टल पर जानकारी अंकित की जाए सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के बचाव हेतु सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है सभी छात्र छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार ही कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
