

हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत कर नर्मदापुर के गौसेवकों ने किया गौवंश का पुजन
मालाखेड़ी।
प्रयागराज हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, इसे राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए।
माननीय न्यायालय का यह निर्णय करोड़ों भारतीयों की आस्था का सम्मान करने वाला है। नर्मदापुरम के समस्त जागरूक गौसेवकों द्वारा हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए मालाखेड़ी बाबई रोड पर गौवंश का फूलमाला पहनकर पूजन किया गया। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह चौहान, गजेन्द्र राव, ओम राय, जितेन्द्र शर्मा, संजीव शर्मा, नितिन औझा, अभिराज सिखरवार, अखिलेश मेहरा, चिक्की, चौहान एवं अन्य गौसेवक मौजूद रहे।।
गौमाता को राष्ट्रीय पशु गौमाता घोषित किया जाए।
समस्त गौसेवक नर्मदापुर
गजेन्द्र सिंह चौहान

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
