

नई शिक्षा नीति पर हुआ प्राध्यापकों का प्रशिक्षण
इटारसी।
नई शिक्षा नीति 2020 सत्र 2021 से प्रभावी रूप से लागू करने वाला म.प्र. प्रथम राज्य है। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा नई शिक्षा नीति लागू हो गई है, कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 अगस्त, 2021 को महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में विधिवत शुभांरभ, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विभाग प्रमुख अनुपम राजन एवं आयुक्त उच्च शिक्षा चन्द्रशेखर वांलिवे की उपस्थित में किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में नई शिक्षा नीति के संबंध में प्राध्यापकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने बताया नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक वर्ष में पाठ्यक्रम 4 वर्षों का होगा। जिसमें प्रत्येक वर्ष पास करने वाले छात्र-छात्राओं को अलग-अगल क्रेडिट के आधार पर मूल्यांकन किया जावेगा। प्रथम वर्ष पास करने वाली छात्राओं को सर्टीफिकेट, द्वितीय वर्ष पास होने पर डिप्लोमा, तृतीय वर्ष पास करने पर डिग्री प्रदान की जावेगी। इसके अतिरिक्त स्नातक चतुर्थ वर्ष में रिसर्च एवं शोध प्रविधि को लागू कर इस पाठ्यक्रम को 4 वर्षीय बना गया है। चतुर्थ वर्ष पास करने वाली छात्राओं को बेचलर विथ रिसर्च ऑनर्स की डिग्री दी जावेगी। स्नातक की छात्राओं को एक मुख्य विषय, एक गौड विषय, एक वैकल्पिक विषय, एक कौशल संवंर्धन एवं आधार पाठ्यक्रम के साथ ही एक फील्ड प्रोजेक्ट का चयन करना अनिवार्य होगा। इस कार्यशाला में डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्री आनंद पारोचे, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. संजय आर्य, डॉ. मुकेश कटकवार, कु. गुरूषा राठौर, श्री हेमंत गोहिया, कु. तरूणा तिवारी, कु. सरिता मेहरा, श्री राजेश कुशवाह उपस्थित थे।
डॉ. आर. एस. मेहरा प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
