जीनीयस प्लानेट में मनाई ऑनलाइन जन्माष्टमी

137

जीनीयस प्लानेट में मनाई ऑनलाइन जन्माष्टमी

इटारसी।
जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर जन्माष्टमी से संबंधित एक्टिविटी सम्पन्न कराई गई। इस एक्टिविटी के अंतर्गत स्कूल के प्री प्राइमरी के छात्र छात्राओं ने कान्हा और राधा के रूप में खुद को प्रस्तुत किया। साथ ही दही मटकी और बांसुरी की ड्राइंग बनाए। प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने लड्डू गोपाल का झूला और लड्डू गोपाल को सजाया। वही मिडिल क्लास के बच्चों ने दही हांडी डेकोरेट की और बांसुरी सजाई ।हाई और हायर सेकेंडरी के बच्चों ने पेंटिंग बनाकर जन्माष्टमी सेलीब्रेट की। स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी ने बताया कि सभी धर्मों के त्योहारों को मनाने का उद्देश्य बच्चों को उस धर्म की संस्कृति की जानकारी देना है। जिससे छात्र अपने धर्म के साथ साथ अन्य धर्मों के प्रति भी सम्मान का भाव रखे और हमारे देश के विभिन्न धर्मों की जानकारी प्राप्त कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here