गायत्री शक्ति पीठ द्वारा वृक्षारोपण किया गया

220

गायत्री शक्ति पीठ द्वारा वृक्षारोपण किया गया

होशंगाबाद
राष्ट्रीय तरू पुत्र रोपण महायज्ञ वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत शांति कुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष में गायत्री शक्ति पीठ होशंगाबाद के द्वारा शासकीय ज्ञानोदय आवसीय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री हरगोविंद दुबे जी एवं गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री सुधीर पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य परम वंदीनय माता भगवती देवी शर्मा मॉ गायत्री का पूजन किया गया।

तत्पश्चायत शांतिकुंज हरिद्वारा के तत्वाधान में झूम ऐप के माध्यम से सीधा प्रसारण से देव आवाहन कलश पूजन दीप पूजन तरु मिलन तरु पूजन संकल्प यजन का कार्यक्रम सभी परिजनों एवं उपस्थित जनों ने मिलकर संपन्न किया देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मन पाण्डया जी का उद्बोधन सभी परिजनों ने श्रद्धा पूर्वक श्रवण किया 101 वृक्षों का रोपण ज्ञानोदय विद्यालय के परिसर में किया । विद्यालय परिसर में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष की स्थापना के बोर्ड का अनावरण किया गया। छात्र छात्राओं को तरू मित्र बनाकर वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी का संकल्प कराया गया गायत्री शक्ति पीठ की ओर से बच्चों को गायत्री चालीसा एवं वृक्षों के महत्व के पत्रक भेंट किये गये ।

कार्यक्रम में ज्ञानोदय विद्यालय परिवार के प्राचार्य श्री हरिगोविंद दुबे, अधीक्षक श्री एस सी चौरे, शिक्षक श्री लखन लाल दुबे, श्रीमति इंदू संतोरे, श्री रामेश्वर पटेल, श्रीमति अनीता कुन्डू, गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री सुधीर पाठक, ट्रस्टी श्री परमानंद मालवीया, श्री महेश ठाकुर, श्री श्यामसुन्दर हिनवार, श्री महेश गौर, व्यवस्थापक ट्रस्टी श्री यू के सिंह, वरिष्ट परिजन श्री बी के शर्मा श्री एस आर मालवीय श्री धनपाल सिंह राजपूत श्री पुरुषोत्तम श्रोती, श्री कौशल मालवीया श्री महेश यादव श्री चन्द्रशेखर राजपूत श्री रामचन्द्र पटवा श्री रामकुमार गौर, श्री केशव मांगलोर, श्री हेमेन्द्र सिपरे श्री शैलेन्द्र ठाकुर श्री बदामी लाल सराठे श्री एम एल बाधवा इटारसी श्री रामप्रसाद सोनी सुश्री दीप्ती गोहिया, श्रीमति संध्या मांगलौर, श्रीमती सकुन पटवा, श्रीमति सीमा गौर, श्रीमति सुनीता बाधवा श्रीमति कामना राजपूत श्रीमति उमा मालवीय श्रीमति रूकमणि चौर, एवं विद्यालय के सैंकड़ों छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

उक्त जानकारी परमानंद मालवीया गायत्री शक्ति पीठ होशंगाबाद द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here