

28 अगस्त को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे
117 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
होशंगाबाद 27, अगस्त 2021/ जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 28 अगस्त 2021 शनिवार को 09 केन्द्रों में कोवेक्सीन एवं 108 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि
जिन टीकाकरण केन्द्रों में कोवेक्सीन का डोज लगाया जायेगा उनमे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 400 ,
बाबई ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई में 300, पंचायत भवन चीचली में 100,इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में इटारसी में 400, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत मंगल भवन सोहागपुर में 200,शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल शोभापुर में 200,सिवनी मालवा ब्लाक के अंतंर्गत माध्यमिक शाला सिवनी मालवा में 300, बनखेड़ी ब्लॉक में टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 300,
पिपरिया ब्लॉक में गांधी शाला पिपरिया में 400 इस प्रकार कुल 2600 नागरिकों को कोवैक्सीन के पहला व सेकंड डोज लगाया जाएगा।
कोविशील्ड का पहला व सेकंड डोज़ शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 400, प्राथमिक शाला रेवा गंज होशंगाबाद में 400, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास 400, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली में 400, वर्कप्लेस सेठानी घाट होशंगाबाद में 300, प्राथमिक शाला बालागंज में 300, स्कूल भवन में फेफरताल होशंगाबाद में 300,बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में 300, पंचायत भवन आंचल खेड़ा में 300 आंगनवाड़ी केंद्र शुक्कवाड़ा फार्म में 200, पंचायत भवन गोरा एवं सकतपुर में 400 ,पंचायत भवन भटवाड़ी पांजरा में 300, आंगनवाड़ी केंद्र पीपर पानी में 250 ,आंगनवाड़ी केंद्र अहारखेड़ा में 250, पंचायत भवन गुर्जरवाड़ा में 250, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा तवा में 250, पंचायत भवन पाटनी में 300 ,पंचायत भवन चौराहेट में 300, पंचायत भवन धाई में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र सिरवाड़ में 300, पंचायत भवन कांसखेड़ा में 300,
इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 500, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 300 ,अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 300, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 300, जिझौतिया भवन हाजी मंजिल के पास इटारसी में 250, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 250,वर्क प्लेस कॉन्वेंट इटारसी में 200,केसला ब्लाक के अंतर्गत माध्यमिक शाला सुखतवा में 200, माध्यमिक शाला चीप खेड़ा में 200, माध्यमिक शाला पुरानी बंदी में 200, उप स्वास्थ्य केंद्र तरौंदा में 200, माध्यमिक शाला जमानी में 200 ,माध्यमिक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल इटारसी में 150 ,उप स्वास्थ्य केंद्र छीतापुरा में 250,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 02 केंद्रो में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र पीपर पानी में 300, पंचायत भवन कोठरी में 500 ,पंचायत भवन सुरेला रणधीर में 400, स्कूलों भवन महंगवा में 400, स्कूल भवन जमुनिया रणधीर में 400, पंचायत भवन मछेरा कला में 200 ,पंचायत भवन बिछुआ में 200, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आर एन ए स्कूल पिपरिया के दो केंद्रों में 1200, पंचायत भवन हथवास में 300, स्कूल भवन गड़ा घाट में 400 ,स्कूल भवन तरौन कला में 300, पंचायत भवन बीजनवाड़ा में 300, स्कूल भवन रिछेड़ा में 200 ,पंचायत भवन सांडिया में 400, केंट स्कूल पचमढ़ी में 400, स्कूल भवन सेमरी तला में 500, स्कूल भवन पचुआ में 250, पंचायत भवन खापरखेड़ा में 500, स्कूल भवन मुहारी कला में 250,सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 300 ,एस जे एल स्कूल सोहागपुर में 250, पंचायत भवन गोंडाखेड़ीमाल में 300, स्कूल भवन सिंगवाड़ा में 250, स्कूल भवन भजिया ढाना में 250, स्कूल भवन खपरिया में 250, पंचायत भवन अजब गांव में 300, पंचायत भवन जमुनिया में 300, पंचायत भवन साकला में 300, पंचायत भवन भोंखेड़ी कला में 250, पंचायत भवन भानपुर में 300, पंचायत भवन चांदी खेड़ी में 250, स्कूल भवन भोंखेड़ी खुर्द में 250, स्कूल भवन बरबटपुर में 250 पंचायत भवन चंदेरी में 200, डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन रायपुर में 250, हाई स्कूल भवन निमसाड़ियां में 250, प्राथमिक शाला भवन मिसरोद में 300, हाई स्कूल भवन डोलरिया में 300, हाई स्कूल भवन गुर्रा में 250 ,प्राथमिक शाला भवन रोहना में 250, हाई स्कूल भवन पवारखेड़ा फार्म में 250, पंचायत भवन कांदराखेड़ी में 200 ,हाई स्कूल भवन डोंगर वाडा में 250, हाई स्कूल भवन मेहरा गांव में 200, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत न उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 300, नेहरू स्कूल बानापुरा में 300, पंचायत भवन नरदबाड़ा में 300 ,स्कूल भवन वेगनिया ढाडी बाड़ा में 150, स्कूल भवन जमुनिया हरजी मुड़िया खेड़ी में 150, स्कूल भवन बोरट में 150, स्कूल भवन कालया खेड़ी में 150, स्कूल भवन पिपलिया कला में 250, स्कूल भवन हमीदपुर में 200, स्कूल भवन नररी गोटावररी सालई में 300 ,स्कूल भवन बेरखेड़ी में 200, स्कूल भवन अमलाड़ा खुर्द में 150, स्कूल भवन पीपल वेर मैं 150 ,स्कूल भवन लिलाड़िया में 150, स्कूल भवन चौकी माफी में 200 ,स्कूल भवन बरा खड़ कला में 200, स्कूल भवन बोरकुंडा में 150, स्कूल भवन झिललाय झागर में 250 ,स्कूल भवन भैंसादेह में 350, स्कूल भवन रीछी में 350 स्कूल भवन कुसुमकुई में 200 स्कूल भवन बांदरखो चौकी माफी में 100 ,स्कूल भवन भैरोपुर में 300 इस प्रकार कुल 30300 नागरिकों को कोविशील्ड का डोज़ लगाया जाएगा।
सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
