
वेक्सिनेशन हेतु तीन केंद्र बढ़ाए : प्रशासनिक टीम ने देखी व्यवस्था
इटारसी।
कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए प्रारंभ किये गए वेक्सिनेशन महाअभियान के प्रथम दिन नागरिकों में वैक्सीन लगवाने के लिए अत्यधिक उत्साह था जिसके चलते शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ ।
नागरिकों के इस उत्साह को देखते हुए विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के मार्गदर्शन में इटारसी में प्रशासन ने तीन वैक्सीनेशन सेंटर और बढ़ाये हैं।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि इटारसी में तीन सेंटर बढ़ाये गए हैं तथा अब टीके का लक्ष्य 3500 किया गया है।
उन्होनें बताया कि पहला केंद्र पीपल मोहल्ला, बालक स्कूल में 500 डोज, दूसरा केंद्र ट्रिनिटी स्कूल,मालवीय गंज में 500 डोज तथा तीसरे केंद्र नुरूलहक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में 250 डोज दिए जाएंगे। पूर्व से निर्धारित केंद्रों पर भी टीकाकरण होगा।
इस हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, अस्पताल अधीक्षक डॉ आर चौधरी ने सभी केंद्रों पर जाकर व्यवस्था देखी।
अनुविभागीय अधिकारी ने सभी नागरिकों से इस उत्सव में शामिल होकर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील की है।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/