
म.प्र. मीडिया संघ ने रेल्वे स्टेशन में जरुरतमंदों को बांटा भोजन
आगामी सप्ताह सोमवार को गणेश गौशाला के पास स्थित नया बस स्टैंड पर जरूरतमंदों को होगा भोजन का वितरण
खंडवा।
कोरोना कर्फ्यू के बाद शहर के अनलॉक होने पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में भोजन वितरण किया जा रहा है। सोमवार को भी संघ सदस्यों द्वारा रेल्वे स्टैंड पर जरूरतमंदों को गरमा गरम चावल और दाल भोजन का वितरित किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ सदस्यों द्वारा जनता कर्फ्यू के दौरान निरंतर दो माह तक सारी गतिविधियां बंद होने के बाद शहर एवं प्रदेश के अनलॉक होने पर मनुष्य की पहली आवश्यकता भोजन को देखते हुए प्रति सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शाम 5 से 6 बजे तक गरमा गरम दाल चावल भोजन का वितरण प्रारंभ किया गया हैं। मानव सेवा के रूप में नगर के समाजसेवियों के सहयोग से खंडवा नगर के गरीब जरुरतमंदों को प्रतिदिन सोमवार मप्र मीडिया संघ द्वारा भोजन करवाया जा रहा है। इस अवसर पर म.प्र. मीडिया संघ के उपाध्यक्ष व चौथा संसार ब्यूरों चीफ करामत खान, संजय चौबे, सुनील जैन, श्याम शुक्ला, पंकज लाड, अनवर मंसूरी, निर्मल मंगवानी, विनोद भूसारे, शेख रेहान, वहिद मंसूरी, लारेंफ सिंघानिया, इमरान खान, सुफियान खान, दीपक सिसोदिया, नासिर खान, मुकेश चाकरें, राजेश तेजी आदि सदस्यों द्वारा भोजन का वितरण किया गया। आदि सदस्यों द्वारा भोजन का वितरण किया गया। आगामी सप्ताह सोमवार को गणेश गौशाला के पास स्थित नया बस स्टैंड पर जरूरतमंदों को भोजन का वितरण होगा।