
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने की आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग संवर्धन योजना की समीक्षा
लक्ष्य समयसीमा में पूर्ण न करने तथा लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी
होशंगाबाद/ 18 जून, 2021/ कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने शुक्रवार 18 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने योजना के अंतर्गत संभाग के तीनों जिलों में लक्ष्य पूर्ण किए जाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय 15 जून तक लक्ष्य पूर्ण न करने, लक्ष्य पूर्ति में न्यून प्रगति तथा शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में रुचि न लेने पर उपसंचालक उद्यानिकी होशंगाबाद श्रीमती रीता उईके, उपसंचालक बैतूल श्री एम एल उइके एवं उप संचालक हरदा सुश्री नीलम पाटिल को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन दिवस में जवाब देने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने तीनों जिले के उपसंचालक उद्यानिकी को योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को समयसीमा में पूर्ण करने तथा किसानों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए।