
सत्र 2020-21 स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष परीक्षा की ओपन बुक पद्धति से आयोजित उत्तर-पुस्तिका आज से जमा होगी
इटारसी।
प्राचार्य, डॉ. आर. एस. मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत एवं सामाजिक दूरी को बनाये रखने हेतु छात्राओं की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए छात्राओं का थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाइजर, कक्ष सेनेटाइजर एवं जो छात्राएं मास्क लगाकर आ रही है उन्हें महाविद्यालय द्वारा मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। महाविद्यालय में वर्तमान में में छात्राओ एवं समस्त स्टाफ हेतु पांच आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन उपलब्ध है।
डॉ. संजय ने बताया की स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष परीक्षा की ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के लिए नियमित/स्वाध्यायी/पूरक/भूतपूर्व छात्र के लिए वार्षिक पद्धति अनुसार अंतिम वर्ष में बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी./बी.एससी.(गृह विज्ञान)/बी.ए. मैनेजमेंट/बी.बी.ए./बी.एस सी. ऑनर्स के लिये वार्षिक पद्धति परीक्षा में छत्राओं के लिए परीक्षा ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा की उत्तर*पुस्तिका आज से जमा हो रही है।
बी.ए. के छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर- पुस्तिका दिनांक 18 एवं 19 जून 2021 एवं बी.कॉम./बी.बी.ए./बी.कॉम. ऑनर्स के छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर- पुस्तिका दिनांक 21 एवं 22 जून 2021 व बी.एससी./बी.एससी.(गृह विज्ञान)/बी.सी.ए. के छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर- पुस्तिका दिनांक 23 एवं 24 जून 2021 तक जमा होगी। विश्वविद्यालय द्वारा संकयावर जो तिथि घोषित की गई है, यदि वो छात्रा घोषित तिथि में नही आ पाती है तो विशेष परिस्थिति में छात्रा की उत्रार पुस्तिका जमा कर ली जावेगी। छात्रा संग्रहण केंद्र में अपनी उत्तर-पुस्तिका जमा करने के बाद आवश्यक रूप से पावती प्राप्त कर लें।
डॉ. आर.एस. मेहरा
प्राचार्य