
कर्मकांडी ब्राह्मण महासभा ने दी श्रद्धांजलि
इटारसी0 14 जून0।
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में कर्मकांडी ब्राह्मण महासभा के द्वारा कोरोना महामारी मैं दिवगंत हुए समस्त विप्र जनों एवं समस्त व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस सभा में मुख्य रूप से पंडित मधुकर व्यास शास्त्री ,तिरुपति धाम के आचार्य पंडित मधुसूदन महाराज एवं शास्त्री गण पंडित अशोक भार्गव, पंडित रुपेश व्यास सहित कर्मकांडी ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे । इस अवसर पर कर्मकांडी ब्राह्मण महासभा इटारसी के सदस्य शास्त्री युवा पंडित मेहुल पांडे की कोरोना से मौत होने पर उनको भी श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, पंडित सुमित शर्मा पंडित रुपेश ब्यास ,पंडित अतुल मिश्रा, पंडित अशोक भार्गव, पंडित मधुसूदन महाराज एवं पंडित मधुकर शास्त्री ने अपने विचार व्यक्त किए।
2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।