
जैन समाज जनहित में पानी निकासी के लिए करेगा नगरपालिका का सहयोग
इटारसी।
बैंक कालोनी सहित अन्य कालोनियों में बरसात में पानी भरने की समस्या को हल करने के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने आज इन स्थानों का निरीक्षण किया तथा महावीर जैन स्कूल की जमीन से नाली निर्माण का समाज से आग्रह किया ।
विधायक के निवेदन पर जैन समाज ने सहयोग हेतु महावीर जैन स्कूल की जमीन से नाली बनाने की स्वकृति दी। इस मौके पर प्रशासक मदन रघुवंशी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, भरत वर्मा,अनिल जैन,अरविंद जैन,सुभाष जैन,जसवीर छाबरा मौजूद थे।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/