
0 संपादक के नाम पत्र
टीकाकरण केंद्रों से निकलेगी तीसरी लहर
महोदय ,
इन दिनों होशंगाबाद जिले के टीकाकरण केन्द्रों में भारी अनियमितता तथा अव्यस्था देखने को मिल रही है । जिले के वेक्सिनेशन सेंटरों पर व्यवस्था में एकरूपता भी नहीं है । वह भी तब जबकि प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभाग का पूरा अमला वहां मौजूद रहता है । इन केंद्रों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोरोना के फैलाव से इन्कार नहीं किया जा सकता । टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार तो आम बात है । महिला पुरुषों को एक लाइन में खड़े होने के लिए बाध्य किया जा रहा है । कहीं टोकन व्यवस्था है तो कहीं नहीं है । जहां एक ओर नागरिक बिना वेक्सिनेशन के निराश होकर वापस लौट रहे हैं तो वहीं शहर के तथाकथित गणमान्य नागरिकों का बिना किसी नियम का पालन किए तत्काल टीकाकरण किया जा रहा है । इटारसी की आबादी के मान से तो यहां बेहद कम तीन वेक्सिनेशन सेंटर ही बनाए गए हैं । इनमें भी महिलाओं के लिए पृथक से कोई व्यवस्था नहीं है । अतएव यहां के निकम्मे और अकर्मण्य प्रशासनिक अधिकारियों तथा मूक एवं निःशब्द जनप्रतिनिधियों से जनहित में निवेदन है कि आम आदमी को भगवान भरोसे न छोड़ें । आबादी के मान से शहर के टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने हेतु समस्त आवश्यक प्रयास करें । उल्लेखनीय है कि यहां नाला मोहल्ला का वेक्सिनेशन सेंटर डॉक्टर की कमी का हवाला देते हुए पहले ही बन्द किया जा चुका है । खैर । महिलाओं के टीकाकरण के लिए अलग से कोई दिन निश्चित किया जाए । अन्यथा वर्तमान में जो व्यवस्था चल रही है उसके चलते कोरोना की तीसरी लहर को कोई नहीं रोक सकता । यदि ऐसा होता है तो उसके लिए सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी तथा सत्तारूढ़ पक्ष एवं विपक्ष के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार होंगे ।
– विनोद कुशवाहा , न्यास कॉलोनी
इटारसी .

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।