
सत्र 2020-2021 में स्नात्कोत्तर (पी.जी.) स्तर पर द्वितीय सेमेस्टर में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि घोषित
इटारसी।
प्रवेश प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमे सत्र 2020-21 में प्रवेशित स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में एम.ए./एम. कॉम./एम. एससी./एम. एससी. गृहविज्ञान के नियमित/स्वाध्यायी/ए.टी.के.टी./पूर्व छात्र द्वितीय सेमेस्टर एवं एम.एस. डव्लू./एम. ए. यौगिक साइंस के छात्र-छत्राओं हेतु एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि घोषित की गई है। छात्र-छात्राएं महाविद्यालय जाकर एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 07 जून 2021 से 30 जून 2021 तक परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते है।
डॉ. आर.एस. मेहरा
प्राचार्य

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/