
आलाप संगीत समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण
इटारसी।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में शहर की संगीत एवं सामाजिक समिति आलाप द्वारा इटारसी के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
सर्वप्रथम बस स्टैंड परिसर स्थित “नेताजी सुभाष चंद्र बोस” उद्यान में पहुंचकर स्व.नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उद्यान में वृक्षारोपण कर वहां कनेर का पौधा रोपा गया इसके पश्चात शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर स्थित रोटरी उद्यान में बड़ के पौधे का रोपण किया गया एवं इसके बाद मेहरागांव सी- केबिन स्थित निर्माणाधीन बेरी वाले बाबा मंदिर के सामने बड़ एवं आम के पौधे को लगाया गया एवं उसे ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया इन पौधों की देखरेख भी समिति सदस्य करेंगे एवं आगे भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम जारी रखा जाएगा इस अवसर पर आलाप संगीत समिति अध्यक्ष एवं गायक मनीष जयसवाल,जस गायक- दिनेश मेहरा, शहर के कलाकार मुकुल मालवीय ,आनंद सोनी, मेहरागांव के ही युवा साथी आकाश राजपूत,सोनू श्रीवास, एवं मुन्ना पाल उपस्थित रहे.
हमारे जीवन में ऑक्सीजन का महत्व कितना है यह इस कोरोना महामारी के समय हमने महसूस किया जब हर तरफ ऑक्सीजन एवं सिलेंडरों के लिए त्राहि-त्राहि मच गई इसलिए हमें पर्यावरण एवं वृक्षों के महत्व को कभी नहीं भूलना चाहिए बचाने एवं संरक्षित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/