
पर्यावरण दिवस पर रसूलिया में कटे हुए नीम के पौधे का किया जीर्णोद्धार साथ ही लगाए दो पौधे
होशंगाबाद।
रसूलिया ECI चर्च के सामने अवैध रूप से काटे गए नीम के पौधे के मामले में आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसके बाद पर्यावरण विशेषज्ञ रत्न सोनी द्वारा बताई गई जीर्णोद्धार की विधि देसी गौमाता के गोबर के खाद, बोरे एवं जल का लेपन कर किया गया जिसके बाद चर्च के फादर को नीम के वृक्ष का संरक्षक बनाया गया जिससे समय पर पानी एवं खाद वृक्ष को मिल सके। साथ ही नर्मदापुर हेल्पलाइन के सदस्यों द्वारा सरस्वती नगर रसूलिया में दो सत्तपाणी के पौधे ट्रीगार्ड के साथ लगाए गए इस अवसर पर श्री राधे पंडित, प्रकाश सिंह, आर आर सिंह, सरमन कुमार, गजेन्द्र सिंह चौहान, रजनीश दुबे, राहुल पटवा, हिन्दू नेता गजेन्द्र राव, राहुल ठाकुर एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/