
कचरा प्रबंधन इकाई के पास नगर पालिका ने पौधे रोपे
इटारसी।
ग्राम जिलवानी के पास नगर पालिका की कचरा प्रबंधन इकाई के पास भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे रोपे गये। यहां रोपे गये पौधों को पालने की जिम्मेदारी नगर पालिका के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गयी है।
कचरा प्रबंधन इकाई के पास हुए कार्यक्रम में एसडीएम एम एस रघुंवशी ने बरगद का पौधा रोपा तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने पीपल का पौधा।
इस दौरान आंवला, करंज, जामुन, नीम के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, नगर पालिका की सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी सहित नपा के स्वास्थ्य विभाग से राजेन्द्र मालवीय, कमल बडग़ोत्री, उड़ानश्री वेलफेयर सोसायटी से आशीष भदौरिया भी मौजूद थे।