
पर्यावरण दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण
इटारसी
विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने पर्यावरण दिवस पर इटारसी ऑडोटोरियम में पास पौधे लगाए।
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन मे कितना प्रभाव रखते है इसे हमने कोरोना काल मे भी महसूस किया विधायक ने कहा कि विधायक वृक्ष मित्र योजना में लगाये पौधे अब पेड़ बन गए है ।
इस वर्ष भी हम व्यापक रूप में शहर में पौधे लगाएंगे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की की “हर परिवार एक वृक्ष” का लक्ष्य रखे और पेड़ो की देखभाल भी ऐसी ही करे जैसे हम अपने फेफड़े की देख रेख करते है ।
इस मौके पर अनुविभागीय मदन सिंह रघुवंशी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार विनय प्रकाश सिह तथा पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने भी पौधे लगाए।
फ़ोटो साभार

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/