
आखिर,कैसे निपटे प्रशासन इनसे …?
इटारसी।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी कुछ दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आए उन्होंने दुकान के बाहर सामान भी रखा और अपनी गाड़ी सड़क के बीचों बीच खड़ी भी की। यही नही, इसके अलावा अनेक फुरसतिया टाइप नागरिक भी बाजार में भीड़ लगाकर एक ही स्थान पर खड़े नजर आए ।
प्रतिदिन के अनुसार आज भी बाजार का निरीक्षण करने निकले अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने आज बाजार में पैदल मार्च करते हुए व्यापारियों को पुनः समझाइश दी तथा मध्य में खड़ी उनकी गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए तथा नागरिकों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाइए दी।
यदि ऐसे ही चलता रहा तो हम बहुत जल्द कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को आमंत्रण दे बैठेंगे ।
प्रशासन आखिर कब तक समझाएगा ?

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/