
कोरोना संक्रमित दस पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप : विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने चिंता जाहिर की:नोडल अधिकारी मनोज सरयाम इटारसी आए
इटारसी।
विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने आज, इटारसी में कोरोना संक्रमित दस पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर चिंता जाहिर की है।इटारसी में कोरोना से पीड़ित दस व्यक्तियों के मिलने से हड़कंप मच गया है इसकी जानकारी लेने के लिए जिले के नोडल अधिकारी मनोज सरयाम भी इटारसी आए और उन्होंने सभी अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की तथा कोरोना का संक्रमण अब ना फैले इस हेतु विचार विमर्श किया। इसके लिए यदि आवश्यक हुआ तो और अधिक कड़े कदम उठाने पर भी उन्होंने बल दिया।
बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी,तहसीलदार पूनम साहू,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले तथा नगर निरीक्षक राम स्नेही चौहान तथा नायव तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर भी मौजूद थे।

This Page Copy Form https://yuvapravartak.com/