
सरपंच सचिव की लापरवाही के विरोध में दिया धरना
इटारसी।
ग्राम पंचायत भट्टी में यूथ कांग्रेस ने मौन धरना दिया । यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम के सरपंच सचिव की लापरवाही एवं ग्राम में नाली की 3 महीने से सफाई ना होने तथा गरीब व्यक्ति को पात्रता पर्ची न मिलने के कारण यूथ कांग्रेस ने यह मौन धरना दिया।
अखिलेश पांडे ने बताया हमारे द्वारा विगत कुछ दिनों से लगातार सचिव महोदय से आग्रह किया जा रहा था लेकिन उनके द्वारा सभी गाइडलाइन ओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वह अपने पद पर बने रहने योग्य नहीं है गांव विकास में उनकी रुचि समझ में नहीं आती है शासन प्रशासन द्वारा जो 3 महीने की राशन पात्रता पर्ची लेने में भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एवं ग्रामीणों ने भी बताया ग्राम में लगातार दो-तीन महीनों से सफाई नहीं हो रही है गांव में स्वच्छता का वातावरण नहीं है इसे लेकर ग्रामीण एवं यूथ कांग्रेस दोनों ने पंचायत की निंदा की है उच्च अधिकारियों से निवेदन है यह जो काम हो रहा है सीईओ वंदना कैथल की निगरानी में हो रहा है शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग करते हैं ग्रामीणों के साथ अखिलेश पांडे ने चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो पंचायत के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है धरने में शामिल पंच मोले प्रसाद रामकुमार जीवन सिंह राजपूत रोहित सराठे सोनू महाला अमित सिंह अंकित वर्मा आदि ग्रामीण ग्राम की स्थिति दिखाने में शामिल थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।