
भगवान बुद्ध और कर्म
भगवान बुद्ध के बताए मार्ग,
पर अगर हम जो चल पाएं ।
सृष्टि बन जाए स्वर्ग से सुन्दर,
नष्ट दानवता को जो कर पाएं ।।
पंचशील के नियम अपनाकर,
शीलवान हम भी तो कहलाएं ।
हम आचार विचार शुद्ध करके,
अपना जीवन सफल बना जाएं ।।
नशा हिंसा चोरी और व्यभिचार,
का त्याग तत्काल जो कर जाएं ।
जीवन पावन कर लें हम बुद्ध सा,
पशुता का भी विनाश कर जाएं ।।
मानव मूल्यों की रख नींव हम तो,
आदर्श समाज स्थापित कर जाएं ।
सब में समता का भाव जगाकर,
सुराज सपने को साकार कर जाएं ।।
समाज मे छोदे-बडे का अंतर मेट,
सब में बराबरी का भाव भर जाएं ।
ऐसे सुदृढ़ समाज का कर निर्माण,
सुंदर समाज का निर्माण कर जाएं ।।
सीमांचल त्रिपाठी
सूरजपुर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।