
सत्र 2020-2021 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि में वृद्धि
इटारसी।
प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कोरोना (कोविड-19) के परिप्रेक्ष्य में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2020-21 में जो भी छात्र-छात्राए स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कोरोना आपदा की वजह से परीक्षा फार्म भरने से चूक गए थे, उनके लिए तिथि में वृद्धि करते हुए एक ओर अवसर प्रदान किया है।
डॉ. संजय आर्य ने बताया की कोविड-19 संक्रमण एवं प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू को दृष्टिगत रखते हुए बिना विलंब शुल्क (सामान्य शुल्क) के साथ छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई 2021 तक वृद्धि कर निर्धारित की गई है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए पूर्व में जारी अधिसूचना अनुसार समस्त विश्वविद्यालय की परीक्षायें ओपन बुक पद्धति के आधार पर आयोजित की जावेगी।
डॉ. आर. एस. मेहरा
प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।