
माँ की गोद
प्यार है,
दुलार है,अधिकार है
आश्रय है,घर है
भोजन है
नींद है,शयन है
आराम है
खेल है
माँग है,पूर्ति है
किलकारी है
रुदन है
बाग है,चमन है
पुचकार है
थाप है
स्वर्ग है
जादू है
बेकाबू को काबू है
जीवन है
मीठा अमृत है
माँ की गोद
डॉ ब्रजभूषण मिश्र
भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।