
डॉ वर्षा सिंह के निधन पर पाठक मंच और युवा प्रवर्तक ने दी श्रृद्धांजलि
सागर।
लोकप्रिय साहित्यकार, समीक्षक, गजलकार, कवयित्री डाँक्टर वर्षा सिंह अब नहीं रहीं। आपका दुखद निधन गत रात्रि को बी एम सी में हो गया। आपका यूं जाना सागर के साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है ।अभी 20 अप्रेल को आपकी मां का दुखद अवसान हुआ था। आपके परिवार पर आई इस दुखद विपदा पर सारा सागर शहर अति व्यथित हैं। आप के जाने से उत्पन्न हुई रिक्ति को कभी नहीं भरा जा सकता।
डाक्टर वर्षा सिंह की जीवंत और सुखद स्मृतियों को स्मरण करते हुये पाठक मंच सागर ने अपनी भावभीनी और अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि व्यक्त की है ।
युवा प्रवर्तक परिवार द्वारा भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है। ज्ञातव्य है कि डॉ वर्षा सिंह द्वारा युवा प्रवर्तक के पाठकों के लिए नियमित बुधवारिया स्तम्भ विचार वर्षा लिखा जाता था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डॉ वर्षा सिंह अपने लेखन के प्रति इतनी ईमानदार थीं कि उन्होंने अपनी माताजी के अवसान पर भी अपना स्तम्भ लिखा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।