‘काव्य श्री सम्मान’-२०२१ से नवीन जोशी ‘नवल’ सम्मानित
विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा हिन्दी रचनाकारों के प्रोत्साहन हेतु संचालित “सम्मान योजना” के अंतर्गत रचनाकारों को मंच द्वारा “काव्य श्री सम्मान” एवं “उत्तराखंड काव्य श्री सम्मान” से सम्मानित किया जाता है, मंच के संस्थापक एवं संचालक श्री राघवेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सहभागिता हेतु आई असंख्य रचनाओं में से पैनल द्वारा चयन कर कवि नवीन जोशी ‘नवल’, बुराड़ी, दिल्ली (काव्य श्री सम्मान), कवि गणपत लाल उदय, अजमेर, राजस्थान (काव्य श्री सम्मान) एवं कवि के. पी. सिंह “विकल बहराइची” (उत्तराखंड काव्य श्री सम्मान) पंतनगर, उत्तराखंड, कवि नीरज सिंह (उत्तराखंड काव्य श्री सम्मान) टनकपुर तथा कवि मुकेश बहुगुणा (उत्तराखंड काव्य श्री सम्मान), टिहरी – गढ़वाल, उत्तराखंड को सम्मान-वर्ष-२०२१ लिए चयनित किया गया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
समाचार प्रकाशित करने हेतु सहृदय आभार आदरणीय प्रधान संपादक श्रद्धेय देवेंद्र सोनी जी एवं समस्त सम्मानित टीम “युवा प्रवर्तक”
नवीन जी जोशी की कविताएं मन को आह्लादित करती हैं एवम् प्रेरणा भी देती हैं। बहुत बहुत साधुवाद।
हार्दिक आभार आपका, नमस्कार 🙏