
बढ़ता कोरोना : विभिन्न क्षेत्रों में 50 संक्रमित मिले : बनी लॉक डाउन की संभावना
इटारसी।
नगर में कोरोना ने अब पुनः अपने पैर पूरी तरह से पसारना शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में तथा इटारसी शहर के विभिन्न इलाकों में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नियंत्रण हेतु मुस्तैद है तथा नजर रखे हुए हैं।
इटारसी में लॉक डाउन की संभावना पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिलाधीश महोदय द्वारा इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।