
बढ़ता कोरोना : 25 पॉजिटिव मिले : अब पचास के आस पास हुई संख्या
इटारसी ।
नगर में कोरोना की रफ्तार निरंतर बढ़ती जा रही है ।
आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नगर के 25 व्यक्ति कोराना सं पॉजिटिव पाए गए हैं ।
इससे पहले भी लगभग इतने ही कोरोनावायरस के मरीज सामने आ चुके हैं ।
विभिन्न क्षेत्रों में मिले इन मरीजों की मॉनिटरिंग की जाना अब बहुत जरूरी है।
प्रशासन के अनुसार वे पूरी एहतियात बरत रहे हैं।
प्रशासन को चाहिए कि वे अब प्रेस को विधिवत जानकारी प्रदान करें ताकि शहर में बढ़ते कोरोनावायरस की जानकारी नागरिकों को सही ही सके क्योंकि जानकारी के अभाव में संक्रमित व्यक्ति बेखोफ बाजार में आ जा रहे हैं तथा अन्य मिलने जुलने वाले व्यक्तियों को भी संक्रमित कर रहे हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।