
भारत माँ के लाल
स्वतंत्रता के वीर शहीदों,
तुमको भुला नहीं सकते ।
त्याग एवम बलिदान तुम्हारा,
उसको भुला नहीं सकते ।
भारत मां की लाज बचाने ,
तुमने अपने प्राण दिया।
पत्नी ,प्रेयसी ,बच्चे त्यागे ,
भारत मां को प्यार किया ।
भारत मां के लाल दुलारों ,
व्यर्थ न जाए कुर्बानी ।
तुमको तो अमरत्व मिला है ,
हम सबके नयनों में पानी।
© सुषमा दीक्षित शुक्ला
लखनऊ

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।