
कोरोना : सुबह 11 बजे बजेगा जागरूकता सायरन : उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
इटारसी।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कल सुबह 11:00 बजे शहर के विभिन्न स्थानों पर शासकीय वाहनों में लगे सायरन को बजाया जाएगा तथा नागरिकों को मास्क पहनने एवं 2 गज की दूरी रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इसके बाद सघन चेकिंग अभियान भी जारी रहेगा।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक रूप से मास्क लगाएं एवं 2 गज की दूरी का पालन करें , उल्लंघन की स्थिति में अब कठोर कार्रवाई की जाएगी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।