
प्रज्ञान परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
इटारसी।
प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका में सत्र 20- 21 का “सम्मान समारोह” प्रज्ञान परिसर में आयोजित हुआ जिसमें इटारसी नगर पालिका सीएमओ श्रीमती हिमेश्वरी पटले मुख्य अतिथि तथा इटारसी तहसीलदार श्रीमती पूनम साहू म विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं । इस अवसर पर प्रज्ञान की फाउंडर मेंबर श्रीमती इंदिरा तिवारी भी उपस्थित थी।
इस सम्मान समारोह में उन पालकों को विशेष रूप से सम्मान पत्र व छात्रों को मेडल के द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया जिन्होंने इस कोरोना काल में शाला को सहयोग करते हुए ,छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखा तथा उन्हें बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में अतिथिद्वय द्वारा पालकों को सम्मानित किया गया तथा अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए ,बालिकाओं को पढ़ाई के साथ सभी क्षेत्र में आगे आने की बात कही।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक व छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर संचालक श्री दर्शन तिवारी, श्रीमती ऋतु तिवारी व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वर्षा मालवीय ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।