
बढ़ता कोरोना : व्यापारी की मौत : प्रशासन की सजगता जरूरी
इटारसी
शहर में दिनोंदिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कल ही होशंगाबाद जिले में 18 से अधिक पॉजिटिव मिलने के बाद आज इटारसी के एक व्यापारी की भोपाल के चिरायु अस्पताल में कोरोना से मृत्यु की जानकारी प्राप्त हो रही है ।इस मोहल्ले में पूरी तरह से दहशत है क्योंकि यहां ना तो सेनेटाइजेशन हो रहा है और ना ही माइक्रो केनटेंमेंन्ट जोन बनाया गया है ।
शासन-प्रशासन जानकारी के बाद भी इस तरह की लापरवाही क्यों बरत रहा है । यह मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
प्रशासन को चाहिए कि वह शीघ्र ही इस दिशा में कदम उठाते हुए पुनः सैनिटाइजेशन एवं कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया को प्रारंभ करें, ताकि क्षेत्र के रहवासी है भय मुक्त हो सके।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।