
विधायक की सजगता और पूर्व पार्षद के परिश्रम से घर वालों को मिला गुमशुदा बालक
इटारसी।
17 मार्च को घरवालों की डांट से नाराज ट्रैन में सवार होकर कल्याण (मुम्बई) पहुंचे 13 साल के बालक शुभम मेहरा से रेल स्टाफ द्वारा काफी पूछताछ करने पर वह इटारसी शहर से अधिक कुछ बता नहीं पाया। वहां पदस्थ टिकट चेकिंग स्टाफ शशांक दीक्षित ने अपने परिचित इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा जी से संपर्क कर मदद मांगी।
विधायक जी द्वारा पूर्व पार्षद राकेश जाधव को जानकारी एकत्रित करने को कहा गया। आस पास के किसी थाने में इस हुलिये की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं होने के कारण काफी प्रयास व नगर व ग्रामीण इलाकों में सघन पूछताछ करने कर बाद शनि मंदिर इटारसी के पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर दुलीचंद मेहरा का बालक गुम है ऐसा पता चला। फोटो देखकर तस्दीक करने के बाद कल्याण पुलिस से संपर्क कर बालक को वापस लाने हेतु कल रात शुभम के पिता को ट्रेन की वापसी टिकट व आने जाने का खर्च देकर मुम्बई रवाना करवाया गया।
जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की सजगता और कर्तव्यपरायणता की वजह से एक गरीब मजदूर का अबोध बालक सकुशल अपने घर लौट आएगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।