
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 जोड़ों ने एक दूजे के लिये खायी कसम
माधौगढ़ (जालौन) ।
बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन कस्वा माधौगढ़ के विवाह उत्सव ग्रह गोविन्द धाम में किया गया सामूहिक विवाह में 21 जोड़ों ने एक दूजे के लिये जीवन भर साथ निभाने की कसम खायी इस बीच कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सालिकराम , विधायक मूलचंद निरंजन,अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता , ईअो माधौगढ़ , महेश सिंह , तेजसिंह व नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे इस बीच उपस्थित विधायक मूलचंन्द्र निरंजन ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बखान किया व कहा कि हमारी सरकार ने गरीब निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह रचने का संकल्प लिया है यदि कहा जाये तो इस प्रकार विवाह रचाना एक बड़ी उपलब्धि से कम नही एवं पुण्य का काम भी है तो वहीं प्रत्येक 21 जोड़ों व कन्या के खाते में 35 हजार की धन राशि व 10 हजार का सामान उपलब्ध कराया गया सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपक उदैनिया द्वारा किया गया व इस मौके पर पत्रकार सुखदेव सिंह , सुरेन्द्र श्रीवास्तव ,अवधेश कुमार , अखिलेश सविता , डॉ विनोद कुशवाहा , मनोज शिवहरे ,पवन याज्ञिक, वेद प्रकाश , व अन्य लोग मौजूद रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।