
नायब तहसीलदार तथा सी एम ओ ने बनवाये गोले : किया जुर्माना
इटारसी।
नायब तहसीलदार श्री विनय ठाकुर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने आज नगरपालिका तथा राजस्व अमले के साथ बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया तथा दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने 2 गज दूरी के हिसाब से गोले बनाने के निर्देश दिए एवं दुकानदार तथा ग्राहकों को मास्क लगाना अनिवार्य करने की समझाइश दी।
इसके अलावा बाजार क्षेत्र में पुनः हुए अतिक्रमण को भी उन्होंने हटवाया और बिना मॉस्क के घूम रहे नागरिकों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटेल ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।