
एनएसएस द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
सिवनीमालवा।
शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम सोमलवाड़ा में दिनांक 13 मार्च 2021 से 19 मार्च 2021 तक आयोजित किया जा रहा है शिविर में आयोजन जन स्वास्थ्य एवं जागरूकता के साथ बाल संरक्षण नशा मुक्ति स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर बनाना रखा जाएगा इस ग्राम में शिविर लगाना विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों के लिए प्रेरणास्पद होगा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी द्वारा स्वयं सेवकों को हरी झंडी दिखाकर शिविर के लिए रवाना किया है इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके यादव कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन गुर्जर डॉ अनुराग पाठक योगेश खंडेलवाल पुष्कर राज मालवी आदित्य सोनी आदर्श गौर एवं समस्त एनएसएस के छात्र उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।