
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल दीक्षित अब हमारे बीच में नहीं रहे
भोपाल।
इटारसी निवासी मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल दीक्षित अब हमारे बीच में नहीं रहे।
वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और पिछले कुछ दिनों से चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती थे।
आज उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली।
गरीबी लाइन में उनका पुश्तैनी मकान है जहां वे रहते थे ।उनके पुत्र गीत दीक्षित भी प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे बरसों पूर्व भोपाल के निवासी हो गए थे।
होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे एवं सभी सदस्यों ने प्रार्थना की है कि ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें।
युवा प्रवर्तक परिवार श्री दीक्षित का सादर स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
सम्माननीय कमल दीक्षित जी से हमेशा मुझे स्नेह और आशीर्वाद मिला, उनके सानिध्य में मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। मैं अपने जीवित रहते उनके स्नेहाशीष का ऋणी रहूँगा।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर मोक्ष प्रदान करे।