
राज्य आनन्द संस्थान ने महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास परिसर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
छात्रावास अधिक्षिकाओ और संचालिका का किया सम्मान
ग्वालियर।
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग जिला- ग्वालियर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 पर सी. पी.कॉलोनी मुरार स्थित अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस में माँ सरस्वती क़े चित्र के सानिध्य में प्रार्थना हमको मन की शक्ति देना और आत्म परिचय से शुरुआत करते हुये उपस्थित छात्रावास की छात्राओं एवं स्टाफ को आनंद विभाग के परिचय के साथ जीवन में प्रसन्नता आनन्द को कैसे बढ़ाएं से संबंधित टूल्स का प्रयोग कराया गया । शान्त समय लेते हुये मदद ,क्षमा ,धन्यवाद जैसे आनन्द भाव के महत्व से अवगत होने पर छात्राओं ने स्वप्रेरणा से संकल्प लिये । बदलाव की शुरुआत खुद से करने की प्रेरणा और सीमाओं से परे जाने के प्रयोग को सीखते हुये छात्राओं ने लक्ष्य की स्मार्ट व्याख्या को भी जाना । उक्त कार्यक्रम में आनन्दक टीम मास्टर ट्रेनर ए. के. शर्मा , आनंदम सहयोगी हेमन्त त्रिवेदी , डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर (आनन्द) विजय कुमार उपमन्यु ने संयुक्त संचालन किया ।
कायर्क्रम के दौरान क्रमांक 1 व 2 महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती शारदा तिवारी, श्रीमती आशा अग्रवाल , एवं संस्कार आवासीय बालिका गृह की संचालिका श्रीमती ज्योत्सना तिवारी को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुये आनंद संस्थान की टीम ने सम्मानित किया । इस अवसर पर श्रीमती अलका प्रजापति , वंदना श्रीवास्तव , शीला पाठक ,अविनाश तिवारी तथा 50 छात्राएं उपस्थित रहीं।
विजय कुमार (उपमन्यु)
डी. पी.एल. (आनन्द)
जिला-ग्वालियर
📱📲 9074090905

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।