
भगवानदास सबनानी का किया भव्य स्वागत
इटारसी।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी के द्वारा भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री,भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं स्थानीय नगर निकाय चुनाव समिति संयोजक भगवानदास सबनानी का ब्रिज से वाहन रेली के साथ जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। साथ ही भव्य स्वागत “सिंधु भवन” गली नंबर 4 इटारसी में किया गया।
भगवान दास सबनानी जी के साथ भोपाल के सेंट्रल पंचायत महासचिव हरीश नागदेव जी,पिन्टू साहू,बलवीर यादव, दीपू सतनानी,होशंगाबाद तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा जी, जगदीश मालवीय, शिव किशोर रावत कक्का, भाजपा नेता संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक हरि नारायण अग्रवाल, संदेश पुरोहित,जोगिंदर सिंह,राकेश जाधव, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी के अध्यक्ष अशोक लालवानी, कैलाश नवलानी,अटल राय चेलानी सचिव मनोहर सुंदररानी, संरक्षक धर्मदास मिहानी गोपाल दास शिवदासानी, मोहनलाल मोरवानी ,भारतीय सिंधु सभा के नगर अध्यक्ष समाज के युवा गोपाल सिध्दवानी एव् राहुल चेलानी ने इस कार्यक्रम में अपनी महती जिम्मेदारी निभाई।
संचालन राहुल चेलानी द्वारा किया गया।
भगवानदास सबनानी को शाल श्रीफल माला एवं एक यादगार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अजु खुरानी देवानंद लखानी मुकेश खुरानी, महेश वलेचानी विनोद लालवानी चंद्रभान सिंगवानी रिकी वलेचानी गौरव फुलवानी एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।