
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन की महिला सदस्यों ने रक्तदान करके महिला शक्ति का परिचय दिया
इटारसी।
लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233जी2 का इस वर्ष ध्येय वाक्य है *रक्तदान महादान* इसी के मद्देनजर डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन बीबीआर गाँधी के आव्हान पर सुदर्शन अध्यक्ष लायन सर्वजीत सिंह सैनी के नेतृत्व में क्लब की चार्टर अध्यक्ष लायन राज सैनी, पूर्व अध्यक्ष लायन नीलम गाँधी, लायन ज्योति जगदेव, लायन जयश्री महंत और लायन नंदिनी ठाकुर ने रक्तदान किया। इस अवसर महिला सदस्यों में लायन जीत सैनी, डॉ मनीषा गुप्ता, अनिता राठौर, रेखा मालवीय एवं सम्माननीय सदस्यों में डीसी लायन बीबीआर गाँधी, जेडीसी लायन अयूब खान, लायन धर्मवीर सैनी, चंद्रशेखर महंत, डॉ राजेश गुप्ता, रहीश जुनेजा, रविन्द्र सोनी, अनिल दुसाने, अजीत सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
रक्तदान इटारसी के शासकीय अस्पताल में किया गया।
इस अवसर पर लायन जयश्री महंत के आव्हान पर एक अन्य महिला रितिका मेघानी ने भी रक्तदान किया।
सुदर्शन अध्यक्ष लायन सर्वजीत सिंह सैनी ने कहा कि महिलाओं द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान करके साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं और आज इस अवसर पर रक्तदान करके हमारे क्लब की सम्माननीय महिला सदस्यों ने ये संदेश भी दिया है कि रक्तदान करने के लिए महिलाओं को भी आगे आना चाहिए। भविष्य में एक वृहद रक्तदान शिविर करने की योजना भी हम तैयार कर रहे हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।