
वरिष्ठ नागरिक मंच का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम सम्पन्न
इटारसी ।
वरिष्ठ नागरिक मंच की वार्षिक समय सारणी के अनुसार मंच के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम गोठी
धर्मशाला के मंच के कक्ष में आयोजित हुआ, जिसमें मंच के सदस्यों डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे, घनश्याम दास मित्तल, मोहन भाई पटेल, जीपी दीक्षित,एन पी चिमानिया, राजकुमार दुबे आदि अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
मंच के निर्णय के पालनार्थ मंच के सचिव राजकुमार दुबे ने मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद पहुंचकर मंच की तरफ से ज्ञापन सौंपकर मांग की कि 1 मार्च 2021 से होने जा रहे कोरोना वैक्सीन लगाने के अभियान में मंच के सदस्य गण वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं इसलिए वैक्सीन लगाने की तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी को दी जावे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।